27 July Current Affairs


*27 July 2025 Current Affairs With Static GK Top 15 MCQs* 

Q1) कारगिल विजय दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
*When is Kargil Vijay Diwas celebrated every year?*

(A) 15 अगस्त / 15 August
(B) 26 जुलाई / 26 July
(C) 2 अक्टूबर / 2 October
(D) 25 जनवरी / 25 January

*Answer: (B) 26 जुलाई / 26 July*

*Explanation:*
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है ताकि 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता को याद किया जा सके।
Kargil Vijay Diwas is observed every year on 26th July to commemorate the bravery of Indian soldiers during the 1999 Kargil War.

Q2) भारत ने किस देश के नागरिकों के लिए पांच साल बाद पर्यटक वीज़ा फिर से शुरू किया है?
*India has resumed tourist visas for the citizens of which country after five years?*

(A) अमेरिका / USA
(B) जापान / Japan
(C) चीन / China
(D) पाकिस्तान / Pakistan

*Answer: (C) चीन / China*

*Explanation:*
भारत ने पांच साल बाद चीन के नागरिकों के लिए पर्यटक वीज़ा सेवा फिर से शुरू की है, जो कोविड-19 महामारी के कारण बंद कर दी गई थी।
India has resumed tourist visas for Chinese citizens after five years, which were suspended due to the COVID-19 pandemic.

Q3) ट्रेसर्स मिशन किसने लॉन्च किया है जो अंतरिक्ष तूफानों से पृथ्वी की रक्षा का अध्ययन करेगा?
*Who launched the TRACERS mission to study Earth's defense against space storms?*

(A) इसरो / ISRO
(B) ईएसए / ESA
(C) जाक्सा / JAXA
(D) नासा / NASA

*Answer: (D) नासा / NASA*

*Explanation:*
नासा ने TRACERS नामक मिशन लॉन्च किया है, जो अंतरिक्ष तूफानों के प्रभाव और पृथ्वी की चुंबकीय सुरक्षा का अध्ययन करेगा।
NASA launched the TRACERS mission to study the effects of space storms and Earth's magnetic defense system.

Q4) हाल ही में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले किस क्रम के प्रधानमंत्री बन गए हैं?
*Recently, Narendra Modi became which number in the list of India's longest-serving Prime Ministers?*

(A) पहले / First
(B) दूसरे / Second
(C) तीसरे / Third
(D) चौथे / Fourth

*Answer: (B) दूसरे / Second*

*Explanation:*
नरेंद्र मोदी अब तक भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं, पहले स्थान पर जवाहरलाल नेहरू हैं।
Narendra Modi has become the second longest-serving Prime Minister of India, after Jawaharlal Nehru.

Q5) किस G7 देश ने फिलिस्तीन को सितंबर 2025 में मान्यता देने की घोषणा की है?
*Which G7 country announced recognition of Palestine in September 2025?*

(A) इटली / Italy
(B) जर्मनी / Germany
(C) फ्रांस / France
(D) जापान / Japan

*Answer: (C) फ्रांस / France*

*Explanation:*
फ्रांस ने सितंबर 2025 से फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने की घोषणा की है।
France has announced official recognition of Palestine from September 2025.

Q6) हल्क होगन किस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?
*Hulk Hogan, who recently passed away, was associated with which sport?*

(A) मुक्केबाज़ी / Boxing
(B) टेनिस / Tennis
(C) कुश्ती / Wrestling
(D) फुटबॉल / Football

*Answer: (C) कुश्ती / Wrestling*

*Explanation:*
हल्क होगन एक प्रसिद्ध अमेरिकी पेशेवर पहलवान थे, जिनका 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
Hulk Hogan was a famous American professional wrestler who passed away at the age of 71.

Q7) समुद्री वित्तपोषण शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहाँ किया गया था?
*Where was the Maritime Financing Summit 2025 held?*

(A) मुंबई / Mumbai
(B) कोलकाता / Kolkata
(C) नई दिल्ली / New Delhi
(D) चेन्नई / Chennai

*Answer: (C) नई दिल्ली / New Delhi*

*Explanation:*
नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2025 का समुद्री वित्तपोषण सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
The Maritime Financing Summit 2025 to promote the blue economy was held in New Delhi.

Q8) IRDAI का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as the new Chairman of IRDAI?*

(A) हेमंत शर्मा / Hemant Sharma
(B) अजय सेठ / Ajay Seth
(C) रजनीश कुमार / Rajnish Kumar
(D) राकेश शर्मा / Rakesh Sharma

*Answer: (B) अजय सेठ / Ajay Seth*

*Explanation:*
सरकार ने अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
Ajay Seth has been appointed as the Chairman of the Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI).

Q9) UNGCNI का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as the new President of UNGCNI?*

(A) रचना सिंह / Rachna Singh
(B) वैशाली निगम सिन्हा / Vaishali Nigam Sinha
(C) मनीषा शर्मा / Manisha Sharma
(D) रेखा वर्मा / Rekha Verma

*Answer: (B) वैशाली निगम सिन्हा / Vaishali Nigam Sinha*

*Explanation:*
वैशाली निगम सिन्हा को संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UNGCNI) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Vaishali Nigam Sinha has been appointed as the new President of the United Nations Global Compact Network India (UNGCNI).

Q10) कृषि समृद्धि योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
*In which state was the Krishi Samriddhi Yojana launched?*

(A) पंजाब / Punjab
(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(C) महाराष्ट्र / Maharashtra
(D) गुजरात / Gujarat

*Answer: (C) महाराष्ट्र / Maharashtra*

*Explanation:*
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि समृद्धि योजना शुरू की है।
The Maharashtra government launched Krishi Samriddhi Yojana to empower farmers and improve agricultural productivity.

Q11) समुद्री स्लग की एक नई प्रजाति की खोज किस देश में हुई है?
*A new species of sea slug has been discovered in which country?*

(A) भारत / India
(B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(C) इंडोनेशिया / Indonesia
(D) जापान / Japan

*Answer: (C) इंडोनेशिया / Indonesia*

*Explanation:*
समुद्री जीवन अनुसंधानकर्ताओं ने इंडोनेशिया के तटवर्ती क्षेत्र में समुद्री स्लग की एक नई प्रजाति की खोज की है।
Marine researchers have discovered a new species of sea slug along the coastal region of Indonesia.

Q12) 26 जुलाई 2025 को किस देश का 60वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?
*Which country celebrated its 60th Independence Day on 26th July 2025?*

(A) श्रीलंका / Sri Lanka
(B) मालदीव / Maldives
(C) नेपाल / Nepal
(D) भूटान / Bhutan

*Answer: (B) मालदीव / Maldives*

*Explanation:*
मालदीव ने 26 जुलाई 2025 को अपने स्वतंत्रता के 60 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
Maldives celebrated its 60th Independence Day on 26th July 2025.

Q13) फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी हैं?
*Who became the first Indian player to reach the final of the FIDE Women's World Cup?*

(A) हरिका द्रोनावल्ली / Harika Dronavalli
(B) कोनेरू हंपी / Koneru Humpy
(C) वैशाली आर / Vaishali R
(D) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh

*Answer: (D) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh*

*Explanation:*
दिव्या देशमुख पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं जिन्होंने फिडे महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।
Divya Deshmukh became the first Indian woman player to reach the final of the FIDE Women's World Cup.

Q14) 'दलित और महिला उत्थान में डॉ. अंबेडकर का योगदान' नामक पुस्तक किसने लिखी है?
*Who is the author of the book 'Dalit aur Mahila Utthan mein Dr. Ambedkar ka Yogdan'?*

(A) अरुण कुमार यादव / Arun Kumar Yadav
(B) विक्रम सिंह डुमोलिया / Vikram Singh Dumolia
(C) नितिन शर्मा / Nitin Sharma
(D) सीमा त्रिपाठी / Seema Tripathi

*Answer: (B) विक्रम सिंह डुमोलिया / Vikram Singh Dumolia*

*Explanation:*
विक्रम सिंह डुमोलिया द्वारा लिखी गई यह पुस्तक डॉ. अंबेडकर के सामाजिक योगदान पर केंद्रित है, विशेष रूप से दलितों और महिलाओं के लिए।
This book authored by Vikram Singh Dumolia focuses on the social contributions of Dr. Ambedkar, especially for Dalits and women.
________________________________________
               *🤔Question Of The Day🤔*
__________________________________________

✅ *Q. गति के नियम किसने दिये थे?* 

*[A] चार्ल्स डार्विन 👍*

*[B] आइजेक न्यूटन ❤️*

*[C] अलेक्जेंडर ग्राहम वेल 🥰*

*[D] राइट ब्रदर्स 🙏*

Comments