19th July Current Affairs

*19 July 2025 Current Affairs With Static GK Top 15 MCQs* 

Q) 19 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
*Which day is observed on 19th July?*

(A) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस / National Science Day
(B) राष्ट्रीय खेल दिवस / National Sports Day
(C) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस / National Handloom Day
(D) विश्व एड्स दिवस / World AIDS Day

*Answer: (C) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस / National Handloom Day*

*Explanation:* 19 जुलाई को भारत में पारंपरिक बुनकरों के योगदान को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है।
It is observed to honor the contribution of handloom weavers in India.

Q) यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been recently appointed as the new Prime Minister of Ukraine?*

(A) ओलेक्सी गोन्चारुक / Oleksiy Honcharuk
(B) यूलिया स्विरीडेंको / Yuliia Svyrydenko
(C) डेनिस शमहाल / Denys Shmyhal
(D) वलोडिमिर जेलेंस्की / Volodymyr Zelensky

*Answer: (B) यूलिया स्विरीडेंको / Yuliia Svyrydenko*

*Explanation:* यूलिया स्विरीडेंको को हाल ही में यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
Yuliia Svyrydenko has recently been appointed as the new Prime Minister of Ukraine.

Q) भारत सरकार ने हाल ही में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
*Which scheme has been launched by the Government of India to enhance energy efficiency?*

(A) उजाला योजना / UJALA Scheme
(B) शक्ति योजना / SHAKTI Scheme
(C) अदिती योजना / ADEETIE Scheme
(D) सक्षम योजना / SAKSHAM Scheme

*Answer: (C) अदिती योजना / ADEETIE Scheme*

*Explanation:* ADEETIE योजना भारत सरकार द्वारा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक नई पहल है।
The ADEETIE scheme is a new initiative to promote energy efficiency by the Indian Government.

Q) भारतीय सेना ने आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किस स्थान पर किया?
*Where did the Indian Army successfully test the Akash Prime Air Defence System?*

(A) सिक्किम / Sikkim
(B) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(C) कारगिल / Kargil
(D) लद्दाख / Ladakh

*Answer: (D) लद्दाख / Ladakh*

*Explanation:* भारतीय सेना ने लद्दाख की 15,000 फीट की ऊंचाई पर आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया।
The Indian Army successfully tested the Akash Prime system at 15,000 feet in Ladakh.

Q) किस शहर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है?
*Which city has been declared the cleanest city in India?*

(A) सूरत / Surat
(B) भोपाल / Bhopal
(C) इंदौर / Indore
(D) अहमदाबाद / Ahmedabad

*Answer: (C) इंदौर / Indore*

*Explanation:* इंदौर को लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।
Indore has consistently been ranked as the cleanest city in India.

Q) ड्रोर-1 किस देश का सबसे उन्नत संचार उपग्रह है?
*Dror-1 is the most advanced communication satellite of which country?*

(A) भारत / India
(B) रूस / Russia
(C) इजरायल / Israel
(D) चीन / China

*Answer: (C) इजरायल / Israel*

*Explanation:* ड्रोर-1 को इजरायल द्वारा विकसित और प्रक्षेपित किया गया उनका सबसे उन्नत उपग्रह माना जाता है।
Dror-1 is considered Israel’s most advanced communication satellite, recently launched.

Q) आंद्रे रसेल ने किस देश की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला?
*Andre Russell represented which country in international cricket?*

(A) इंग्लैंड / England
(B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(C) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(D) वेस्ट इंडीज / West Indies

*Answer: (D) वेस्ट इंडीज / West Indies*

*Explanation:* आंद्रे रसेल वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया।
Andre Russell is a famous all-rounder from the West Indies who recently retired from international cricket.

Q) पशुधन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा देने वाला पहला राज्य कौन बना है?
*Which is the first state to grant agricultural status to livestock and poultry farming?*

(A) हरियाणा / Haryana
(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(C) महाराष्ट्र / Maharashtra
(D) पंजाब / Punjab

*Answer: (C) महाराष्ट्र / Maharashtra*

*Explanation:* महाराष्ट्र ने पशुधन और मुर्गीपालन को कृषि के रूप में मान्यता दी है जिससे किसानों को लाभ मिल सके।
Maharashtra granted this status to benefit farmers engaged in livestock and poultry farming.

Q) भारत की पहली जनजातीय जीनोम अनुक्रमण परियोजना किस राज्य में शुरू की गई है?
*India’s first tribal genome sequencing project has been launched in which state?*

(A) ओडिशा / Odisha
(B) झारखंड / Jharkhand
(C) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(D) गुजरात / Gujarat

*Answer: (D) गुजरात / Gujarat*

*Explanation:* गुजरात ने जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य और जैविक अनुसंधान के लिए यह परियोजना शुरू की है।
Gujarat launched the project to support genetic health research in tribal communities.

Q) किस देश ने 16 और 17 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देने की योजना बनाई है?
*Which country is planning to allow voting rights to 16 and 17-year-olds?*

(A) फ्रांस / France
(B) इंग्लैंड / England
(C) कनाडा / Canada
(D) अमेरिका / USA

*Answer: (B) इंग्लैंड / England*

*Explanation:* इंग्लैंड में युवाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना प्रस्तावित है।
England is planning this reform to enhance youth participation in democracy.

Q) नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा को SVEEP आइकन किस राज्य के लिए नियुक्त किया गया है?
*Neetu Chandra and Kranti Prakash Jha have been appointed as SVEEP icons for which state?*

(A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(B) बिहार / Bihar
(C) झारखंड / Jharkhand
(D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

*Answer: (B) बिहार / Bihar*

*Explanation:* बिहार में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इन दोनों को SVEEP अभियान के तहत चुना गया है।
They have been chosen to promote voter awareness in Bihar.

Q) HAL के निदेशक (इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान एवं विकास) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as Director (Engineering & R&D) of HAL?*

(A) अजय कुमार श्रीवास्तव / Ajay Kumar Srivastava
(B) आर माधवन / R. Madhavan
(C) सुधीर मिश्रा / Sudhir Mishra
(D) राजीव शर्मा / Rajeev Sharma

*Answer: (A) अजय कुमार श्रीवास्तव / Ajay Kumar Srivastava*

*Explanation:* अजय कुमार श्रीवास्तव को हाल ही में HAL में इंजीनियरिंग और अनुसंधान विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।
Ajay Kumar Srivastava has recently been appointed Director of Engineering and R&D at HAL.

Q) राष्ट्रीय शल्यकोन 2025 का आयोजन कहां किया गया?
*Where was the National Shalyacon 2025 organized?*

(A) मुंबई / Mumbai
(B) भोपाल / Bhopal
(C) नई दिल्ली / New Delhi
(D) जयपुर / Jaipur

*Answer: (C) नई दिल्ली / New Delhi*

*Explanation:* अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा नई दिल्ली में इस चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
The All India Institute of Ayurveda organized this surgical conference in New Delhi.

Q) ‘एक सड़क – एक दिन’ योजना किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में पास की गई है?
*The 'One Road – One Day' scheme has been approved in which state/UT?*

(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) दिल्ली / Delhi
(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(D) गुजरात / Gujarat

*Answer: (B) दिल्ली / Delhi*

*Explanation:* दिल्ली सरकार ने पर्यावरण जागरूकता और पैदल यातायात को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लागू किया है।
The Delhi government introduced this scheme to promote pedestrian movement and environmental awareness.
_________________________________________
               *🤔Question Of The Day🤔*
__________________________________________

✅ *Q) पुस्तक 'War and Peace' के लेखक कौन हैं?*
*Who is the author of the book 'War and Peace'?*

*(A) टॉलस्टॉय / Leo Tolstoy ❤️*

*(B) डिकेंस / Charles Dickens 🙏*

*(C) शेक्सपियर / Shakespeare 😮*

Comments

Post a Comment

Thank you so much