*26 July 2025 Current Affairs With Static GK Top 15 MCQs*
Q1) मॉर्गन स्टेनली के अनुसार भारत किस वर्ष तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
*According to Morgan Stanley, by which year will India become the world’s third-largest economy?*
(A) 2030 / 2030
(B) 2027 / 2027
(C) 2025 / 2025
(D) 2028 / 2028
*Answer: (D) 2028 / 2028*
*Explanation:* मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वैश्विक निवेश के कारण भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
As per Morgan Stanley's report, due to rapid economic growth and global investments, India is expected to become the world’s third-largest economy by 2028.
Q2) किस राज्य ने युवाओं को विदेशी भाषा में प्रशिक्षित करने के लिए सीएम – फ्लाईट नामक योजना शुरू की है?
*Which state launched the CM-Flight scheme to train youth in foreign languages?*
(A) केरल / Kerala
(B) असम / Assam
(C) पंजाब / Punjab
(D) हरियाणा / Haryana
*Answer: (B) असम / Assam*
*Explanation:* असम सरकार ने युवाओं को वैश्विक नौकरियों के लिए तैयार करने हेतु CM-Flight योजना शुरू की, जिसमें विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है।
The Assam government launched CM-Flight to train youth in foreign languages for global job opportunities.
Q3) भारत की नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 का अनावरण किस शहर में किया गया?
*In which city was India’s new National Cooperative Policy 2025 unveiled?*
(A) मुंबई / Mumbai
(B) नई दिल्ली / New Delhi
(C) अहमदाबाद / Ahmedabad
(D) पुणे / Pune
*Answer: (B) नई दिल्ली / New Delhi*
*Explanation:* नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 को केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली में लॉन्च किया गया ताकि सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके।
India’s National Cooperative Policy 2025 was unveiled in New Delhi to boost the cooperative sector.
Q4) भारत का पहला पूर्णत: स्वदेशी 50 किलोवाट का भूतापीय संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
*India’s first fully indigenous 50 kW geothermal plant will be set up in which state?*
(A) सिक्किम / Sikkim
(B) मेघालय / Meghalaya
(C) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(D) उत्तराखंड / Uttarakhand
*Answer: (C) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh*
*Explanation:* भारत का पहला स्वदेशी भूतापीय संयंत्र अरुणाचल प्रदेश में लगाया जाएगा, जिससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
India’s first indigenous geothermal plant will be set up in Arunachal Pradesh to promote clean energy.
Q5) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
*What is India’s rank in the Henley Passport Index 2025?*
(A) 72वां / 72nd
(B) 65वां / 65th
(C) 77वां / 77th
(D) 80वां / 80th
*Answer: (C) 77वां / 77th*
*Explanation:* हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत का पासपोर्ट 77वें स्थान पर है, जो भारतीय पासपोर्ट की पहुंच में सुधार को दर्शाता है।
India ranks 77th in the Henley Passport Index 2025, indicating an improvement in global mobility for Indian passport holders.
Q6) किस देश ने ‘विनिंग द रेस’ नाम से AI कार्य योजना शुरू की है?
*Which country launched the AI action plan titled ‘Winning the Race’?*
(A) चीन / China
(B) अमेरिका / USA
(C) जापान / Japan
(D) जर्मनी / Germany
*Answer: (B) अमेरिका / USA*
*Explanation:* अमेरिका ने AI की वैश्विक दौड़ में आगे रहने के लिए ‘Winning the Race’ नामक योजना शुरू की है।
The USA launched the ‘Winning the Race’ plan to lead in the global race of artificial intelligence.
Q7) हॉर्नबिल संरक्षण के लिए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
*In which state will India’s first Centre of Excellence for hornbill conservation be established?*
(A) असम / Assam
(B) नागालैंड / Nagaland
(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(D) मिज़ोरम / Mizoram
*Answer: (C) तमिलनाडु / Tamil Nadu*
*Explanation:* तमिलनाडु में हॉर्नबिल संरक्षण के लिए देश का पहला CoE स्थापित किया जाएगा, जिससे इस प्रजाति की रक्षा की जाएगी।
India’s first Centre of Excellence for hornbill conservation will be established in Tamil Nadu to protect the species.
Q8) भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) किया है?
*India recently signed a Free Trade Agreement with which country?*
(A) अमेरिका / USA
(B) फ्रांस / France
(C) इंग्लैंड / England
(D) जर्मनी / Germany
*Answer: (C) इंग्लैंड / England*
*Explanation:* भारत ने इंग्लैंड के साथ एक महत्त्वपूर्ण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है, जिससे व्यापार संबंध और मज़बूत होंगे।
India signed a significant Free Trade Agreement with England, strengthening trade relations.
Q9) भारत द्वारा पिछले पाँच वर्षों में बौद्धिक संपदा फाइलिंग में कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है?
*What percentage increase in intellectual property filings has India recorded in the last five years?*
(A) 35% / 35%
(B) 44% / 44%
(C) 50% / 50%
(D) 29% / 29%
*Answer: (B) 44% / 44%*
*Explanation:* भारत में नवाचार और स्टार्टअप्स की वृद्धि के चलते बौद्धिक संपदा की फाइलिंग में 44% की वृद्धि हुई है।
Due to growth in innovation and startups, India recorded a 44% increase in intellectual property filings.
Q10) किस देश के वैज्ञानिकों ने CO2 को भोजन में बदलने की तकनीक विकसित की है?
*Scientists from which country have developed a technique to convert CO2 into food?*
(A) अमेरिका / USA
(B) रूस / Russia
(C) चीन / China
(D) जापान / Japan
*Answer: (C) चीन / China*
*Explanation:* चीन के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है जो कार्बन डाइऑक्साइड को भोजन में परिवर्तित कर सकती है।
Scientists from China have developed a new technology to convert carbon dioxide into food.
Q11) वर्ल्ड फ़ूड इंडिया के चौथे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
*The fourth edition of World Food India will be held in which city?*
(A) मुंबई / Mumbai
(B) कोलकाता / Kolkata
(C) बेंगलुरु / Bengaluru
(D) नई दिल्ली / New Delhi
*Answer: (D) नई दिल्ली / New Delhi*
*Explanation:* वर्ल्ड फ़ूड इंडिया 2025 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देगा।
World Food India 2025 will be held in New Delhi to promote the food processing industry.
Q12) 23 जुलाई 2025 को बाल गंगाधर तिलक की कौन-सी जयंती मनाई गई?
*Which birth anniversary of Bal Gangadhar Tilak was celebrated on 23rd July 2025?*
(A) 150वीं / 150th
(B) 175वीं / 175th
(C) 169वीं / 169th
(D) 165वीं / 165th
*Answer: (C) 169वीं / 169th*
*Explanation:* 23 जुलाई 2025 को महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 169वीं जयंती मनाई गई।
The 169th birth anniversary of great freedom fighter Bal Gangadhar Tilak was celebrated on 23rd July 2025.
Q13) डूबने से बचाव दिवस कब मनाया जाता है?
*When is Drowning Prevention Day observed?*
(A) 10 जुलाई / 10 July
(B) 15 अगस्त / 15 August
(C) 25 जुलाई / 25 July
(D) 5 जून / 5 June
*Answer: (C) 25 जुलाई / 25 July*
*Explanation:* डूबने से बचाव दिवस लोगों को जलसुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 25 जुलाई को मनाया जाता है।
Drowning Prevention Day is observed on 25th July to raise awareness about water safety.
Q14) पर्यटन अर्थव्यवस्था में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?
*What is India’s rank in the tourism economy according to the 2024 WTTC report?*
(A) छठा / Sixth
(B) सातवाँ / Seventh
(C) आठवाँ / Eighth
(D) नौवाँ / Ninth
*Answer: (C) आठवाँ / Eighth*
*Explanation:* WTTC की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को पर्यटन अर्थव्यवस्था में 8वाँ स्थान मिला है जो पर्यटन क्षेत्र में इसके योगदान को दर्शाता है।
According to WTTC, India ranks 8th in tourism economy, showing its contribution to the sector.
Q15) 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता?
*Who won the 15th Hockey India Sub-Junior Women's National Championship 2025?*
(A) हॉकी पंजाब / Hockey Punjab
(B) हॉकी हरियाणा / Hockey Haryana
(C) हॉकी झारखंड / Hockey Jharkhand
(D) हॉकी ओडिशा / Hockey Odisha
*Answer: (C) हॉकी झारखंड / Hockey Jharkhand*
*Explanation:* हॉकी झारखंड ने शानदार प्रदर्शन कर 2025 की सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता।
Hockey Jharkhand won the 2025 Sub-Junior Women's National Championship with an impressive performance.
_________________________________________
*🤔Question Of The Day🤔*
__________________________________________
✅ *Q) भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी?*
*When was the First Five-Year Plan launched in India?*
*(A) 1950 / 🙏*
*(B) 1951 / ❤️*
*(C) 1949 / 😮*
*(D) 1952 / 👍*
*___________________________________________*
*Answer With Emojis👆🏻👆🏻*
Comments
Post a Comment
Thank you so much