*24 July 2025 Current Affairs With Static GK Top 15 MCQs*
1. Q) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को संयुक्त रूप से विकसित किया जिसे 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा?
*With which country's space agency has ISRO jointly developed the NISAR Earth observation satellite, which is to be launched on July 30?*
(A) जापान / Japan
(B) रूस / Russia
(C) अमेरिका / USA
(D) फ्रांस / France
*Answer: (C) अमेरिका / USA*
*Explanation:* इसरो और नासा ने मिलकर निसार (NISAR) उपग्रह को विकसित किया है, जो पृथ्वी की सतह पर बदलाव की निगरानी करेगा।
ISRO and NASA have jointly developed the NISAR satellite to monitor changes on the Earth’s surface.
2. Q) हाल ही में नाबार्ड का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
*Recently, which Foundation Day of NABARD was celebrated?*
(A) 40वां / 40th
(B) 42वां / 42nd
(C) 44वां / 44th
(D) 45वां / 45th
*Answer: (C) 44वां / 44th*
*Explanation:* नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई थी, और 2025 में इसका 44वां स्थापना दिवस मनाया गया।
NABARD was established on 12 July 1982, and in 2025, its 44th Foundation Day was celebrated.
3. Q) अटल इनोवेशन मिशन का मिशन निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as the Mission Director of Atal Innovation Mission?*
(A) के. राजारमन / K. Rajaraman
(B) अनीश शाह / Anish Shah
(C) दीपक बागला / Deepak Bagla
(D) अमिताभ कांत / Amitabh Kant
*Answer: (C) दीपक बागला / Deepak Bagla*
*Explanation:* दीपक बागला को अटल इनोवेशन मिशन का नया निदेशक नियुक्त किया गया है, जो नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने का काम करता है।
Deepak Bagla has been appointed as the new Director of Atal Innovation Mission, which promotes innovation and startups.
4. Q) वीएस अच्युतानंदन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
*V.S. Achuthanandan was the former Chief Minister of which state who passed away at the age of 101?*
(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(B) केरल / Kerala
(C) कर्नाटक / Karnataka
(D) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
*Answer: (B) केरल / Kerala*
*Explanation:* वीएस अच्युतानंदन केरल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने वामपंथी राजनीति में अहम भूमिका निभाई थी।
V.S. Achuthanandan was a senior leader and former Chief Minister of Kerala who played a key role in leftist politics.
5. Q) डिजिटल गवर्नेंस के लिए WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 किसे प्रदान किया गया है?
*Who has been awarded the WSIS Champion Award 2025 for Digital Governance?*
(A) डिजिटल भारत ऐप / Digital Bharat App
(B) मेरी पंचायत ऐप / Meri Panchayat App
(C) ग्रामसत्ता पोर्टल / Gramsatta Portal
(D) स्वराज पोर्टल / Swaraj Portal
*Answer: (B) मेरी पंचायत ऐप / Meri Panchayat App*
*Explanation:* मेरी पंचायत ऐप को ग्राम पंचायतों में डिजिटल प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए WSIS पुरस्कार मिला है।
The Meri Panchayat App received the WSIS award for promoting digital governance in village panchayats.
6. Q) FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है?
*Which country has been awarded the hosting of the FIDE World Cup 2025?*
(A) रूस / Russia
(B) भारत / India
(C) यूएई / UAE
(D) सर्बिया / Serbia
*Answer: (B) भारत / India*
*Explanation:* भारत को 2025 में FIDE विश्व कप की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ है, जो शतरंज का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है।
India has been awarded the honor of hosting the FIDE World Cup 2025, a prestigious chess tournament.
7. Q) गिफ्ट सिटी का एमडी और ग्रुप सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as the MD and Group CEO of GIFT City?*
(A) संजय कौल / Sanjay Kaul
(B) अरविंद पांडे / Arvind Pandey
(C) सुधीर मेहता / Sudhir Mehta
(D) दीपक अरोड़ा / Deepak Arora
*Answer: (A) संजय कौल / Sanjay Kaul*
*Explanation:* संजय कौल को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) का नया एमडी और ग्रुप सीईओ बनाया गया है।
Sanjay Kaul has been appointed as the new MD and Group CEO of Gujarat International Finance Tec-City (GIFT City).
8. Q) भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र का अनावरण किस शहर में किया गया है?
*In which city has India's largest green hydrogen plant been inaugurated?*
(A) बेंगलुरु / Bengaluru
(B) पानीपत / Panipat
(C) जमनगर / Jamnagar
(D) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam
*Answer: (B) पानीपत / Panipat*
*Explanation:* पानीपत में भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया गया है जो पर्यावरण के लिए लाभकारी है।
India's largest green hydrogen plant has been set up in Panipat, which is environmentally beneficial.
9. Q) जापान ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
*Who won the Men's Singles title at Japan Open 2025?*
(A) किदांबी श्रीकांत / Kidambi Srikanth
(B) विक्टर एक्सेलसेन / Viktor Axelsen
(C) शि युकी / Shi Yuqi
(D) एंथनी गिंटिंग / Anthony Ginting
*Answer: (C) शि युकी / Shi Yuqi*
*Explanation:* चीन के शटलर शि युकी ने जापान ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया।
Chinese shuttler Shi Yuqi won the Men's Singles title at Japan Open 2025.
10. Q) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने आपदा प्रबंधन के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है?
*The United Nations Development Programme has signed an agreement with which state for disaster management?*
(A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(B) ओडिशा / Odisha
(C) गुजरात / Gujarat
(D) महाराष्ट्र / Maharashtra
*Answer: (A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh*
*Explanation:* UNDP ने आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता किया है।
UNDP has signed an agreement with the Government of Uttar Pradesh to strengthen disaster management.
11. Q) ओरिएंटल कप 2025 का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
*In which city was the Oriental Cup 2025 inaugurated?*
(A) मुंबई / Mumbai
(B) दिल्ली / Delhi
(C) चेन्नई / Chennai
(D) कोलकाता / Kolkata
*Answer: (B) दिल्ली / Delhi*
*Explanation:* ओरिएंटल कप 2025 का उद्घाटन समारोह दिल्ली शहर में आयोजित किया गया।
The inaugural ceremony of the Oriental Cup 2025 was held in the city of Delhi.
12. Q) प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
*Which is the first state in India to reduce the number of voters per booth to less than 1200?*
(A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(B) बिहार / Bihar
(C) पंजाब / Punjab
(D) झारखंड / Jharkhand
*Answer: (B) बिहार / Bihar*
*Explanation:* बिहार पहला राज्य है जिसने प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या को 1200 से कम कर दिया है।
Bihar is the first state in India to reduce the number of voters per polling booth to less than 1200.
13. Q) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
*On which of the following days is National Broadcasting Day observed?*
(A) 20 जुलाई / 20 July
(B) 21 जुलाई / 21 July
(C) 23 जुलाई / 23 July
(D) 25 जुलाई / 25 July
*Answer: (C) 23 जुलाई / 23 July*
*Explanation:* 23 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है, जब 1927 में पहली बार रेडियो प्रसारण हुआ था।
National Broadcasting Day is celebrated in India on 23 July, commemorating the first radio broadcast in 1927.
14. Q) धार्मिक विरोध को रोकने के लिए किस राज्य ने भारत का पहला ‘बेअदबी विरोधी विधेयक 2025’ पेश किया है?
*Which state has introduced India's first 'Anti-Sacrilege Bill 2025' to prevent religious defilement?*
(A) पंजाब / Punjab
(B) हरियाणा / Haryana
(C) राजस्थान / Rajasthan
(D) उत्तराखंड / Uttarakhand
*Answer: (A) पंजाब / Punjab*
*Explanation:* पंजाब सरकार ने धार्मिक ग्रंथों के अपमान को रोकने हेतु भारत का पहला बेअदबी विरोधी विधेयक पेश किया है।
The Punjab government has introduced India’s first Anti-Sacrilege Bill to prevent the desecration of religious scriptures.
15. Q) सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
*Where was the National Conference on Good Governance Practices held?*
(A) हैदराबाद / Hyderabad
(B) जयपुर / Jaipur
(C) भुवनेश्वर / Bhubaneswar
(D) लखनऊ / Lucknow
*Answer: (C) भुवनेश्वर / Bhubaneswar*
*Explanation:* सुशासन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में किया गया।
The National Conference on Good Governance Practices was organized in Bhubaneswar, the capital of Odisha.
_________________________________________
*🤔Question Of The Day🤔*
__________________________________________
✅ *Q) मनुष्य का सामान्य शरीर तापमान कितना होता है ?*
*What is the normal human body temperature ?*
*A) 100°F 😍*
*B) 96.8°F 🙏🏻*
*C) 98.6°F ❤️*
*D) 101°F 👍🏻
Comments
Post a Comment
Thank you so much