Q) विश्व शतरंज दिवस किस दिन मनाया जाता है?
*On which date is World Chess Day celebrated?*
L(A) 10 जुलाई / 10 July
(B) 15 अगस्त / 15 August
(C) 20 जुलाई / 20 July
(D) 5 जून / 5 June
*Answer: (C) 20 जुलाई / 20 July*
*Explanation:* विश्व शतरंज दिवस हर साल 20 जुलाई को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1924 में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की स्थापना हुई थी।
World Chess Day is celebrated every year on 20th July, marking the founding of FIDE (International Chess Federation) in 1924.
Q) स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' पुरस्कार किस शहर को मिला है?
*Which city received the 'Super Swachh League City' award in Swachh Survekshan 2024-25?*
(A) इंदौर / Indore
(B) सूरत / Surat
(C) विजयवाड़ा / Vijayawada
(D) भोपाल / Bhopal
*Answer: (C) विजयवाड़ा / Vijayawada*
*Explanation:* स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में विजयवाड़ा को 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' का पुरस्कार स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला।
Vijayawada received this award for its excellent performance in cleanliness under Swachh Survekshan 2024-25.
Q) दुबई में आयोजित 57वें अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड 2025 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया?
*What position did India achieve at the 57th International Chemistry Olympiad 2025 held in Dubai?*
(A) पहला / First
(B) तीसरा / Third
(C) छठा / Sixth
(D) दसवां / Tenth
*Answer: (C) छठा / Sixth*
*Explanation:* भारत ने 57वें अंतरराष्ट्रीय रसायन ओलंपियाड 2025 में छठा स्थान प्राप्त किया, जिसमें चारों भारतीय छात्रों ने पदक जीते।
India secured the sixth position at the Chemistry Olympiad 2025 in Dubai, with all four Indian students winning medals.
Q) भारत किस देश के साथ 32वें SIMBEX सैन्य अभ्यास में भाग लेगा?
*India will participate in the 32nd SIMBEX military exercise with which country?*
(A) इंडोनेशिया / Indonesia
(B) सिंगापुर / Singapore
(C) वियतनाम / Vietnam
(D) जापान / Japan
*Answer: (B) सिंगापुर / Singapore*
*Explanation:* SIMBEX भारत और सिंगापुर के बीच एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है और इसका 32वां संस्करण दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा।
SIMBEX is a bilateral naval exercise between India and Singapore, and the 32nd edition aims to enhance mutual cooperation.
Q) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
*Who has been appointed as the new Chairperson of National Financial Reporting Authority (NFRA)?*
(A) अरुण कुमार / Arun Kumar
(B) नितिन गुप्ता / Nitin Gupta
(C) विनय सक्सेना / Vinay Saxena
(D) अनिल अग्रवाल / Anil Agrawal
*Answer: (B) नितिन गुप्ता / Nitin Gupta*
*Explanation:* नितिन गुप्ता को वित्तीय रिपोर्टिंग की पारदर्शिता और निगरानी के लिए जिम्मेदार संस्था NFRA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Nitin Gupta has been appointed as the chairperson of NFRA, which oversees financial reporting transparency and regulation.
Q) IGPL के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as the brand ambassador of IGPL (Indian Golf Premier League)?*
(A) विराट कोहली / Virat Kohli
(B) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
(C) युवराज सिंह / Yuvraj Singh
(D) रॉजर फेडरर / Roger Federer
*Answer: (C) युवराज सिंह / Yuvraj Singh*
*Explanation:* युवराज सिंह को भारत की पहली शहर आधारित गोल्फ लीग IGPL का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
Yuvraj Singh has been chosen as the brand ambassador for India’s first city-based golf league, IGPL.
Q) मणिपुर का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
*Who has been appointed as the Chief Secretary of Manipur?*
(A) राजेश वर्मा / Rajesh Verma
(B) डॉ. पुनीत कुमार गोयल / Dr. Puneet Kumar Goel
(C) संजय मल्होत्रा / Sanjay Malhotra
(D) अजय कुमार भल्ला / Ajay Kumar Bhalla
*Answer: (B) डॉ. पुनीत कुमार गोयल / Dr. Puneet Kumar Goel*
*Explanation:* मणिपुर सरकार ने प्रशासनिक अनुभव के आधार पर डॉ. पुनीत कुमार गोयल को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
Dr. Puneet Kumar Goel has been appointed the new Chief Secretary of Manipur for his administrative expertise.
Q) DRDO ने किस संस्था के साथ मिलकर पहला किफायती उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस विकसित किया है?
*With which institution did DRDO develop India’s first affordable advanced carbon fiber foot prosthesis?*
(A) AIIMS दिल्ली / AIIMS Delhi
(B) JIPMER पुडुचेरी / JIPMER Puducherry
(C) NIMS हैदराबाद / NIMS Hyderabad
(D) AIIMS बीबीनगर / AIIMS Bibinagar
*Answer: (D) AIIMS बीबीनगर / AIIMS Bibinagar*
*Explanation:* DRDO और AIIMS Bibinagar ने मिलकर एक सस्ता और उच्च गुणवत्ता वाला कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस विकसित किया है।
DRDO and AIIMS Bibinagar collaboratively developed a cost-effective and advanced carbon fiber foot prosthesis.
Q) ब्रेंडा रेनॉल्ड्स के साथ किसे संयुक्त राष्ट्र नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया?
*Who, along with Brenda Reynolds, received the UN Nelson Mandela Prize 2025?*
(A) ग्रेटा थनबर्ग / Greta Thunberg
(B) कैनेडी ओडेडे / Kennedy Odede
(C) मलाला यूसुफज़ई / Malala Yousafzai
(D) कालुंगा मुताले / Kalunga Mutale
*Answer: (B) कैनेडी ओडेडे / Kennedy Odede*
*Explanation:* संयुक्त राष्ट्र ने सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के क्षेत्र में योगदान के लिए कैनेडी ओडेडे और ब्रेंडा रेनॉल्ड्स को सम्मानित किया।
Kennedy Odede and Brenda Reynolds were honored for their contributions to social justice and human rights.
Q) युवा अध्यात्मिक शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किस शहर में हुआ?
*In which city was the Youth Spiritual Summit 2025 organized?*
(A) हरिद्वार / Haridwar
(B) ऋषिकेश / Rishikesh
(C) वाराणसी / Varanasi
(D) उज्जैन / Ujjain
*Answer: (C) वाराणसी / Varanasi*
*Explanation:* युवा अध्यात्मिक शिखर सम्मेलन 2025 को वाराणसी में आयोजित किया गया जो भारत की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाती है।
The Youth Spiritual Summit 2025 was held in Varanasi, considered India’s cultural capital.
Q) दुनिया की सबसे सटीक परमाणु घड़ी किस देश में बनाई गई है?
*In which country has the world’s most accurate atomic clock been built?*
(A) जापान / Japan
(B) फ्रांस / France
(C) अमेरिका / USA
(D) जर्मनी / Germany
*Answer: (C) अमेरिका / USA*
*Explanation:* अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक नई परमाणु घड़ी बनाई है जो समय मापने में अब तक की सबसे अधिक सटीक है।
Scientists in the USA have built the world’s most accurate atomic clock till date.
Q) विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद की 2024-25 रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
*What rank did India get in the WTTC 2024-25 top global economies list?*
(A) चौथा / Fourth
(B) आठवां / Eighth
(C) दसवां / Tenth
(D) दूसरा / Second
*Answer: (B) आठवां / Eighth*
*Explanation:* WTTC ने भारत को यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में आठवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था घोषित किया।
WTTC ranked India as the eighth largest global economy in the travel and tourism sector.
Q) भारत ने हाल ही में किस देश के साथ नौसेना अभ्यास किया है?
*India recently conducted a naval exercise with which country?*
(A) रूस / Russia
(B) जापान / Japan
(C) फ्रांस / France
(D) ऑस्ट्रेलिया / Australia
*Answer: (B) जापान / Japan*
*Explanation:* भारत और जापान के बीच समुद्री साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त नौसेना अभ्यास आयोजित किया गया।
India and Japan held a joint naval exercise to strengthen maritime partnership.
Q) नीति आयोग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सबसे नवोन्मेषी राज्य कौन सा है?
*According to the latest NITI Aayog report, which is the most innovative state?*
(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) कर्नाटक / Karnataka
(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(D) केरल / Kerala
*Answer: (B) कर्नाटक / Karnataka*
*Explanation:* नीति आयोग द्वारा जारी नवाचार सूचकांक में कर्नाटक को लगातार सबसे नवोन्मेषी राज्य घोषित किया गया है।
Karnataka has consistently ranked as the most innovative state in the Innovation Index by NITI Aayog.
_________________________________________
*🤔Question Of The Day🤔*
__________________________________________
✅ *Q) मुमताज महल का मकबरा शाहजहां ने कहाँ बनवाया?
*Where did Shah Jahan build Mumtaz Mahal’s tomb?*
*(A) दिल्ली / Delhi 🙏*
*(B) अजमेर / Ajmer 😮*
*(C) लाहौर / Lahore 👍*
*(D) आगरा / Agra ❤️*
*___________________________________________*
*Answer With Emojis👆🏻👆🏻*
Comments
Post a Comment
Thank you so much