क्षेत्र के आधार पर पौधों का वर्गीकरण

क्षेत्र के आधार पर पौधों का वर्गीकरण 
क्षेत्र के आधार पर पौधों का वर्गीकरण निम्न प्रकार किया गया है। 
  1. जलोढ़भिद(Hydrophyte)-इस प्रकार के पौधे पानी में पाये जाते है तथा इनकी जड़ो का विकास कम होता है और इनकी पत्तियां संकरी तथा पतली होती है , इन पत्तियों के ऊपर मोम की पतली परत चढ़ी होती है जिससे वाष्पोत्सर्जन की क्रिया के द्वारा जल की हानि कम होती है।  जैसे- हाइड्रिला, जललिली, कमल आदि 
  2. लवणोद भिद (Halophyte) -इस प्रकार के पौधे दलदलीय क्षेत्रों में पाये जाते है तथा ें पोधो की जड़े जमीन के ऊपर निकली हुयी होती है। जैसे-साल्ट मार्स (Salt Marsh)
  3. समोद भिद (Mesophyte)- खेती योग्य जमीन पर पाये जाने वाले पौधे समोद भिद कहलाते है।  ें पौधों का तना ढोस तथा शाखा युक्त होता है। जैसे-गेंहूँ, धान, टमाटर, मक्का, गन्ना आदि 
  4. मरुद भिद  (Xerophyte)- इस प्रकार के पौधे मरुस्थल क्षेत्रों में पाये जाते है।  मरुस्थल क्षेत्रों में पानी की कमी होने से वाष्पोत्सर्जन की क्रिया अधिक न हो के कारण इनकी पत्तियाँ काँटों के रूप में परिवर्तित हो जाती है। ें पोधो की पत्तियां छोटी तथा जेड गहरी होती है। जैसे-एकसिया, नागफनी, यूफ़ोबिया आदि 

Comments