परिवार और मित्र

        परिवार[Family]

☆ परिवार समाज कि सबसे छोटी इकाई होती है|सुखी और संपन्न परिवारो से मिलकर ही एक समृद्ध समाज का निर्माण होता है | सामान्यता एक पति और पत्नी से ही एक परिवार बनता है | बाद में उनके माता-पिता बन जाने से परिवार बढ़ने लगता है |सामान्यतः तीन से चार पीढ़ियों के लोग भी एक परिवार का हिस्सा हो सकते है |

☆ परिवार को हमेसा ही प्रथम पाठशाला माना जाता है |वे कोई भी अच्छी या बुरी आदत यही से सीखते हैं |एक परिवार के सदस्यों के रूप में ही उनमे धार्मिक आस्था, जीवन शैली, खान पान की आदतों और पसंद नापसंद का भी विकास होता है |बरे पारिवारिक व्यवसाय का विकास आमतौर पर एक परिवार के साथ ही होता है 

परिवार के प्रकार[Types Of Family]

सामानतः  परिवार दो प्रकार के होते हैं 

1. संयुक्त परिवार 

2. एकल परिवार 

संयुक्त परिवार[Joint Family]

☆ जब किसी परिवार में कई पीढ़ियों के लोग एक साथ रहते हैं, तो उस परिवार को संयुक्त परिवार कहा जाता है 

☆ संयुक्त परिवार के सदस्य एक साथ काम करते हैं इसलिए परिवार के सदस्य पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं होता है उनके ख़र्चे भी कम होते हैं 

☆ वे सभी संयुक्त रूप से समस्त संपति और धन के मालिक होते हैं पूरे परिवार के कल्याण को किसी एक ही व्यक्ती के कल्याण से अधिक महत्व दिया जाता है 

Comments