बिहार कैसे बना

साल 1912 में अंग्रेजों ने बंगाल प्रांत से अलग करके बिहार को एक नई पहचान दी थी. आज यानी 22 मार्च 2022 को बिहार के गठन के 110 साल पूरे हो गए हैं. बिहार राज्य के गठन के प्रतीक के तौर पर 22 मार्च को हर साल बिहार दिवस मनाया जाता है. दरअसल, 22 मार्च 1912 को अंग्रेजों ने बंगाल से अलग करके बिहार राज्य का निर्माण किया था.

Comments